एक लाख रुपये की रेंज में खरीदें ये टू-व्हीलर्स, बाइक और स्कूटर दोनों में हैं शानदार मॉडल

 

TVS Raider: टीवीएस के इस मॉडल में स्मार्ट Xonnect के साथ TFT डिस्प्ले दी गई है. साथ ही वॉइस असिस्ट और नेवीगेशन सिस्टम भी लगा है. ये बाइक 5.9 सेकंड में 0 से 60 kmph की रफ्तार पकड़ सकती है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 95,219 रुपये से शुरू होकर 1.03 लाख रुपये तक जाती है.

Bajaj Pulsar 125: बजाज ऑटो की इस बाइक में 124.4cc का इंजन लगा है. इससे सबसे ज्यादा 8.68 kW की पावर जेनेरेट होती है. इस बाइक के मॉडल में सिंगल और स्पलिट दोनों तरह की बाइक के ऑप्शन मौजूद हैं. इस मॉडल की एक्स-शोरूम प्राइस 89,984 रुपये है.

Suzuki Access 125: बाइक के साथ ही इस रेंज में शानदार स्कूटर भी मौजूद हैं. सुजुकी 1 लाख रुपये की रेंज में बेहतर मॉडल दे रही है. इस मॉडल में ब्लूटूथ से जुड़ा डिजिटल कंसोल लगा है. इससे आप अपने कॉल, एसएमएस और व्हाट्सअप नोटिफिकेशन को स्क्रीन पर देख पाएंगे. सुजुकी एक्सेस 125 की एक्स-शोरूम प्राइस 79,899 रुपये से शुरू होकर 90,500 रुपये तक जाती है.
Honda SP 125: होंडा की इस बाइक में 123.94cc का इंजन लगा है और ये बाइक 65 kmpl का माइलेज देती है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 80,017 रुपये से शुरू होती है और 90,567 रुपये तक जाती है.
Hero Glamour XTEC: इस बाइक में चार कलर वेरिएंट मौजूद हैं. वहीं, हीरो के इस मॉडल में 125cc इंजन लगा है. इस बाइक की एक्स-शोरूम प्राइस 87,748 रुपये से शुरू होकर 92,348 रुपये तक होती है.

Post a Comment

Previous Post Next Post